News & Updates

40 साल बाद प्रेम निधि मंदिर पहुंचे रामभद्राचार्य, ठाकुर जी की मूर्ति से लिपटकर खूब रोए

यूपी के एक मंदिर में ऐसा नजारा देखने को मिला जो इससे पहले कभी नहीं दिखाई दिया। दरअसल 40 साल बाद रामभद्राचार्य निधि मंदिर पहुंचे। यहां ठाकुर जी की मूर्ति से लिपटकर रोने लगे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है...

40 साल बाद आगरा के प्रेम निधि मंदिर पहुंचे; बोले- प्रभु आपने बुला लिया

आगरा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का ठाकुरजी के लिए प्रेम देखने को मिला। वह करीब 40 साल बाद नाई की मंडी स्थित प्रेम निधि मंदिर पहुंचे, तो ठाकुर जी की प्रतिमा को गले लगा लिया। इसके बाद वो ठाकुरजी की प्रतिमा से अपने मन की बात करने लगे।...

ठाकुर जी के श्रीविग्रह से लिपट कर रो पड़े जगद्गुरु रामभद्राचार्य, 40 वर्ष बाद पहुंचे थे मंदिर

Jagadguru Rambhadracharya कोठी मीना बाजार मैदान पर श्रीराम कथा। छोटे-बड़े में न करें भेद संत संगत में रहें जगदगुरु रामभद्राचार्य। कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित श्री राम कथा के दौरान भाव विह्वल होकर महिलाओं ने किया नृत्य।...

श्याम बिहारी ठाकुर जी को गले लगाकर रोए जगतगुरु भद्राचार्य, 40 साल बाद दर्शन

जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज 40 साल बाद जब नाई की मंडी स्थित प्रेम निधि मंदिर पहुंचे तो अपने आराध्य श्याम बिहारी ठाकुर जी की प्रतिमा को देखकर गले लगाया और फूट-फूट कर रोने लगे. पल बेहद भावुक कर देने वाला था. वह करीब 40 साल बाद मंदिर पहुंचे थे....

Swami Rambhadracharya wept hugging the idol of Thakurji in a 500-year-old temple in Agra

आगरा में 500 वर्ष पुराने श्याम बिहारी जी के मंदिर में पहुंचे जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य. जाते ही ठाकुरजी के गले लिपटकर रोने लगे. किया ये वादा...

Login